अगर आपको एक नया यूट्यूब चैनल बनाना है तो आपको कई सारे। YT चैनल कैसे बनाएँ | New Youtube Channel Kaise banaye. स्टेप्स को कंप्लीट करना पड़ेगा। पर, हम आपको एक एक करके सभी स्टेटस बताएंगे, उससे आप पूर्ण रूप से। अपना यूट्यूब चैनल क्रिएट कर सकते हो।

New Youtube Channel Kaise banaye
सबसे पहले आपके पास एक ई मेल आईडी होना जरूरी है। ईमेल आईडी जरूरी है क्योंकि। आप अपना यूट्यूब अकाउंट ओपन कर सकेंगे, इसलिए ईमेल आइडी होना जरूरी है। तो सबसे पहली बात है कि आपके पास ईमेल होना जरूरी है। अगर आपके साथ ईमेल आई डी नहीं होगा तो आप क्रिएट कर लीजिए।
- यह सब होने के बाद आपको बस अपने यूट्यूब चैनल पे जाना है।
- अपने यूट्यूब चैनल के जाने के बाद आपको। यू अर अकाउंट इस ऑप्शन को सेलेक्ट कर लेना है।
- फिर अपने यूट्यूब चैनल पे आप आ जाएंगे।
- इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन दिखेंगे। CUSTOMIZE CHANNEL MANAGE VIDEOS
- इसके बाद आपको सिम्पली। कस्टमर चैनल इस ऑप्शन को क्लिक कर लेना है।
- उसके बाद मैं आपके सामने बहुत सारे ऑप्शन आएँगे, जैसे की आपका यू ट्यूब का नाम क्या रखना है और।
- आपके यूट्यूब के चैनल का नाम अपने मन से रख सकते हो कुछ भी रख सकते हो।
- आपके यूट्यूब चैनल के आप ब्रांडिंग कर सकते हैं.
- इसके लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल का लोगो तैयार करना होगा।
- आप अपना इंट्रो वीडियो यूट्यूब के स्टार्टिंग में रख सकते हो।
- और अपने Basic Information अबाउट उसमें डाल दीजिए, जिससे। लोगों को पता चले। की आप कंटेंट क्या है.
- और अपने यूट्यूब चैनल के डेली कंटेंट डाल के आप। यूटूबर बन सकते हैं।
तो देखा गाइस कितना ही जीता यूट्यूब चैनल क्रिएट करना और उसे चलाना। यूट्यूब चैनल क्रिएट करने के बाद आपको यू ट्यूब पर हर महीने या दिन में एक वीडियो डालना पड़ेगा जिससे आपको ज्यादा से ज्यादा व्यूज जाएंगे और यूट्यूब का Algoritham काम करेंगे।
अगर दोस्तों, आपको हमारे। योर पोस्ट अच्छी लगी हो तो जिसका नाम हैYT चैनल कैसे बनाएँ | New Youtube Channel Kaise banaye. तो हमें कमेंट द्वारा जरूर बताएं जिससे हमें मोटिवेशन मिलती है. और आपको कोई Question होगा तो हमें कमेंट और वो भी बता दीजिए।
अगर आपको कोई क्वेश्चन होगा तो हम उसके बारे में अगली पोस्ट बनाएंगे, आपकी सहायता करेंगे। जिससे आपको Help हो.